Delhi Daredevils beat Chennai Super Kings by 34 at the Ferozshah Kotla.. Delhi Daredevils restored some pride with a 34-run win against a formidable Chennai Super Kings in a dead rubber of the Indian Premier League 2018 at Ferozshah Kotla. Here's heroes of Delhi Daredevils win. <br /> <br />दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल सीजन 11 के 52वें मुकाबले में 34 रन से हरा दिया है | इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 162 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 163 रनों का टारगेट रखा | जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 128 रन ही बना पाई और डेयरडेविल्स ने यह मैच जीत लिया | ये खिलाडी रहे दिल्ली की जीत के हीरो |